लोकसभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह,हमारी सरकार की ड्रग्स के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति है 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:देश में बढ़ते नशे के कारोबार और उससे जुड़े खतरे को लेकर गृहमत्री अमित शाह ने आज लोकसभा में बयान देते हुए कहा की हमारी सरकार की ड्रग्स के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति है।श्री शाह ने कहा की यह हमारी नस्लो को बर्बाद करने वाली समस्या है साथ ही कहा की हमारी सरकार का संकल्प नशा मुक्त भारत का है और बड़े पैमाने पर कारवाई भी सरकार के द्वारा की गई है।

उन्होंने पाकिस्तान का बिना नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा की जो देश हमारे देश में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं वे ड्रग्स से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल उसी के लिए कर रहे हैं। श्री शाह ने कहा की इस गंदे रुपए की मौजूदगी का असर अर्थव्यवस्था पर भी पड़ता है और हमारी अर्थव्यवस्था को खोखला कर देती है ।

श्री शाह ने आगे कहा की ड्रग्स के खिलाफ एनसीबी पूरे देश में जांच कर सकती है और यदि अंतरराजजीय जांच की आवश्यकता है तो सभी राज्यों की मदद के लिए एनसीबी तैयार है ।वही उन्होंने कहा की देश के बाहर यदि जांच करने की जरूरत पड़ती है तो राज्य एनआईए की भी मदद ले सकते है ।

लोकसभा में बोले गृहमंत्री अमित शाह,हमारी सरकार की ड्रग्स के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति है