ठाकुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष बने कृष्ण सिंह ,समर्थको में जश्न का माहौल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /ठाकुरगंज

ठाकुरगंज नगर पंचायत चुनाव के मतों की गिनती मंगलवार को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र में संपन्न हुआ ।मालूम हो की अध्यक्ष पद पर श्री कृष्ण सिंह ने कब्जा जमाया उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बेबी देवी को 31 वोट से हरा कर पद पर कब्जा जमाया ।वही वाइस चेयरमैन पद पर उर्मिला देवी ने जीत हासिल की ।उन्होंने पूजा आनंद को 94 वोट से हरा दिया ।नगर पंचायत के 12 वार्डो के भी मतों की गिनती हुई जिसमे कई नए प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया ।

ठाकुरगंज के नव निर्वाचित वार्ड पार्षद के नाम

(1) दुर्गा कुमारी गुप्ता

(2) देवाशीष विश्वास

(3) रुपावती देवी

(4) पूनम कुमारी

5) सजन कुमार

6) दिलीप सिंह

7) मंजू देवी

8) कंचन देवी

9) सुधा देवी

10) अमित कुमार

11) चांदनी कुमारी

12) कृष्ण नंदन झा

ठाकुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष बने कृष्ण सिंह ,समर्थको में जश्न का माहौल