बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सहेरा तहसीन ने जमाया कब्जा , उपाध्यक्ष बनी गौसिया बानो

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डीजी की धुन पर खूब थिरके प्रत्याशी समर्थक

जुलूस निकालकर जमकर मनाया जश्न

किशनगंज /बहादुरगंज

बहादुरगंज नगर पंचायत में हुए चुनाव का मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ ।मालूम हो की नगर पंचायत के 18 वार्डो में बीते 18 दिसंबर को चुनाव हुआ था जिसका मतगणना आज किशनगंज बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र में संपन्न हुआ। बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सहेरा तहसीन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पवन कुमार अग्रवाल को भारी मतों से हरा कर पद पर कब्जा जमाया है। सेहरा तहसीन को कुल 8031 मत मिले जबकि पवन कुमार अग्रवाल को 4993 मत ही हासिल हुए ।सेहरा तहसीन ने 3038 वोट से जीत हासिल की। वही उपाध्यक्ष पद पर गौसिया बानो ने जीत हासिल किया उन्होंने तहमुना खातून को 1743 वोट से हरा दिया।

वही नगर पंचायत के 18 वार्डो में वार्ड संख्या एक से अनवरी बेगम,दो से शितुल कुमार सिन्हा ,तीन से दिलरुबा परवीन,वार्ड चार असरारुल हक,पांच अबू सलीम,छह शमा परवीन,सात बंटी सिन्हा,आठ तमन्ना बेगम, नौ विरेद्र ठाकुर,दस से सुनीता देवी ,इग्यारह से संजय कुमार,बारह से मोहसिन आलम,पूजा कुमारी,आफताब आलम ,राजू कुमार हरिजन,रफत नाज, साहबाज अनवर जबकि वार्ड 18 से शमा परवीन ने जीत हासिल किया है ।चुनाव परिणामों के घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों द्वारा बहादुरगंज नगर में जुलुश निकाला गया ।डीजी की धुन पर प्रत्याशी समर्थकों ने जमकर डांस किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी ।

बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सहेरा तहसीन ने जमाया कब्जा , उपाध्यक्ष बनी गौसिया बानो