
किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने आठ पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बंगाल में शराब का सेवन कर जिले में प्रवेश कर रहा था। लेकिन फरिंगगोड़ा और रामपुर के साथ साथ गलगलिया चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने चेकिंग के दौरान पहाड़कट्टा निवासी फूदन हांसदा, विजय उरांव व बुधवा उरांव के साथ साथ गलगलिया निवासी देवनारायण सिंह, विजय सहनी, डोमा सहनी, कटिहार निवासी विनित विक्रांत और नालंदा निवासी गंगा सागर राम को गिरफ्तार कर लिया।
मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर मंगलवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
Post Views: 131