
फारबिसगंज/बिपुल विश्वास
फारबिसगंज नगर परिषद के 25 वार्डों में से दो वार्डों में पहले ही पार्षद निर्वाचित हो चुके थे।वार्ड संख्या 4 से सरिता गुप्ता और वार्ड संख्या 14 से इस्लाम निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे।दोनों निर्विरोध निर्वाचित पार्षदों को भी निर्वाची पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार अलबेला के द्वारा निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि वार्ड संख्या 4 से सरिता गुप्ता केवल अभ्यर्थी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था।जबकि वार्ड संख्या 14 से तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था।
जिसमे से एक अभ्यर्थी ने अपने पिता के समर्थन में नामांकन का पर्चा वापस ले लिया था तो दूसरे प्रत्याशी भास्कर सिंह के निर्धारित उम्र सीमा से कम होने के कारण उसके पर्चे को खारिज कर दिया गया था और इस तरह इस्लाम निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे।जिसे आज प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।