पोठिया(किशनगंज)इरफान
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र स्थित छत्तरगाछ पिकेट क्षेत्र होकर गुजरने वाली किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित पवार हाउस ओर तालबाड़ी के बीच सोमवार रात को रात्रिगस्ती के क्रम में एक(30) वर्षीय युवक को सड़क से जा रही मवेशी वाहन से अवैध वसूली के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।इस आशय की जानकारी रात्रि गश्ती में तैनात साक्षर सिपाही ओम प्रकाश दुबे ने दी।उन्होंने बताया कि सोमवार रात को पुलिस गश्ती कर रही थी इसी दौरान गश्ती वाहन से लगभग एक सौ मीटर की दूरी से एक एक पशु मालवाहक चालक की हल्ला पर जब पुलिस वाहन घटना स्थल पर पहुंची तो चालक ने बताया कि एक युवक रंगदारी करते हुए मुझसे पांच सो रुपये लिया।जो स्कार्पियो वाहन से जा रहा है।पुलिस ने पीछा कर युवक को स्कार्पियो सहित छत्तरगाछ पीकेट लायी।पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना पहचान पुलिस के समक्ष रमजान पिता हजरत निवासी तालबाड़ी छत्तरगाछ बताया है।जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 136/22 दर्ज करते हुए आरोपी युवक रमजान को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।वहीं इस मामले का पुष्टि करते हुए छत्तरगाछ पिकेट प्रभारी बेदानन्द कुमार ने कहा कि उक्त आरोपी की शिकायत अलग-अलग मामलों में भी मिल रही थी,जिसके तरत सोमवार रात रंगेहाथ आरोपी युवक को पकड़ जेल भेज दिया गया है।