किशनगंज :धूमधाम से मनाया गया “सशस्त्र सीमा बल का 59 वां स्थापना दिवस ,कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /ठाकुरगंज /प्रतिनिधि

मंगलवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय ठाकुरगंज के द्वारा सशस्त्र सीमा बल का 59 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर कार्यवाहक कमांडेंट रविकांत द्विवेदी ने सभी बल कार्मिकों को तथा उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं दिया। साथ ही अपने संबोधन में कहा की आज दिनांक 20 दिसंबर 2022 को हम सभी लोग सशस्त्र सीमा बल का 59 वां स्थापना दिवस मनाने जा रहे है।

भारत सरकार द्वारा सन् 1962 में चीनी संघर्ष के दौरान यह महससू किया गया की केवल राइफल के बल पर देश की सीमाओं की रक्षा नहीं की जा सकती। इस प्रकार विशेष सेवा ब्यूरो (अब सशस्त्र सीमा बल) की कल्पना नवंबर 1962 में की गई थी तथा बाद में SSB का अिधकार क्षेत्र मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू (1965), मेघालय (1975) सिक्किम (1976) राजस्थान (1985) नागालैंड और मिजोरम (1989) तक बढ़ा दिया गया था। सन् 1963 से एसएसबी का मुख्य जोर राष्ट्रीय जुड़ाव, सुरक्षा और सतर्कता की भावना पैदा करने पर था। सन् 2001 से भारत-नेपाल एवं सन् 2004 से भारत-भटूान सीमा पर तैनाती केबाद एसएसबी ने कम समय में ही नेपाल तथा भूटान के साथ निर्धारित सीमाओं पर प्रभावी ढंग से अपनी जड़ जमा ली है। भारत-नेपाल एवं भारत-भटूान सीमाओं पर एसएसबी सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने के साथ-साथ घसुपैठ, तस्करी और राष्ट्रीय विरोधी गितिविधओं का प्रभावी ढंग से मकुबला करते हुए सीमाओं पर भारत की सुरक्षा एवं राष्ट्रीय अखंडता सुनिश्हित करने के दायित्वा को बखबूी निभा रहा है।

कार्यक्रम के समापन में एक बार फिर उन्होंने सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी साथ ही सभी बल कार्मिकों के बीच मिठाईयां बांटी गई।
इसके उपरांत 19वीं वाहिनी के क्रिकेट टीम और ठाकुरगंज क्लब के टीम के साथ मैत्री खेल का अयोज़ं किया गया जिसमे 19वीं वाहिनी की टीम विजयी रही जबकि मैन ऑफ द मैच ठाकुरगंज क्लब के आफताब को उनके सराहनीय खेल के लिए दिया गया। सभी लोगों ने मैच का भर पुर आंनंद उठाया। इस कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट (संचार) सुनील कुमार, सहायक कमांडेंट स अ सिकंदर, निरीक्षक स्वरुप चाँद, निरीक्षक शंकर कुमार मंडल, निरीक्षक विजेंद्र ठाकुर, उप निरीक्षक नरेश कुमार एवं अन्य बल कार्मिक उपस्थित थे।

किशनगंज :धूमधाम से मनाया गया “सशस्त्र सीमा बल का 59 वां स्थापना दिवस ,कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!