किशनगंज : नगर निकाय चुनाव के आए नतीजे ,चेयरमैन बने इंद्रदेव जबकि वाइस चेयरमैन पद पर निखत कलीम ने जमाया कब्जा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज जिले के एक नगर परिषद और दो नगर पंचायत यथा बहादुरगंज और ठाकुरगंज में मतगणना का कार्य संपन्न हो गया ।सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र में मतों की गिनती शुरू हुई। मालूम हो की किशनगंज चेयरमैन पद पर 37 वोट से इंद्र देव पासवान ने जीत हासिल किया है । श्री पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी छोटे लाल ऋषि को हराया ।

वही वाइस चेयरमैन के पद पर निखत कलीम ने कब्जा जमाया है। जीत के बाद इंद्रदेव पासवान और निखत कलीम के समर्थको में जश्न का माहोल है ।प्रत्याशी समर्थकों के द्वारा एक दूसरे को मिटाई खिलाकर और अबीर लगाकर जश्न मनाया गया।

एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता के द्वारा नव निर्वाचित पार्षदों और चेयर मैन, वाइस चेयरमैन को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।नव निर्वाचित चेयरमैन इंद्रदेव पासवान ने मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा की जिस वायदे के साथ वो चुनावी मैदान में उतरे थे उसपर वो पूरी तरह खरा उतरने की कोशिश करेंगे ।वही नवनिर्वाचित वाइस चेयरमैन निखत कलीम ने कहा की नगर परिषद क्षेत्र में सभी लोग मिल जुल कर रहे यह उनका प्रयास होगा साथ ही जो भी कार्य होंगे उन्हें किया जाएगा ।

किशनगंज : नगर निकाय चुनाव के आए नतीजे ,चेयरमैन बने इंद्रदेव जबकि वाइस चेयरमैन पद पर निखत कलीम ने जमाया कब्जा

error: Content is protected !!