देह व्यापार के दलदल से निकली महिला का करवाया गया मेडिकल जांच

किशनगंज /सागर चन्द्रा
देहव्यापार के दलदल से निकलने में कामयाब महिला का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच किया गया। सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में पीड़िता का मेडिकल जांच किया गया। जांच की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। हालांकि पुलिस ने पीड़िता की निशानदेही पर खगड़ा रेडलाइट एरिया में छापेमारी भी की।
लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम रही। हालांकि पुलिस ने पूछताछ के लिए एक महिला को हिरासत में लिया है। बताते चलें कि हवेली खड़गपुर निवासी महिला पति से अनबन के बाद अपनी 14 माह की बेटी को लेकर घर से निकल गई थी। मुंगेर बस स्टैंड में अमर नामक युवक से उसकी मुलाकात हो गई। अमर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे बहलाफुसला कर किशनगंज ले आया। जहां उसने मात्र दो लाख रुपये में उसका सौदा कर दिया।
चकलाघर संचालिका आलिया उससे जबरन देहव्यापार कराना चाहती थी। जिसका विरोध करने पर उसे तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता था। गत शुक्रवार को वह कपड़ा धोने के बहाने घर से निकली और बच्चे को साथ लेकर फरार हो कर स्थानीय लोगों के पास पहुंच गई। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता और उसके बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर टाउन थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।