किशनगंज:शराब के नशे में 15 पियक्कड़ गिरफ्तार,कोर्ट में किया गया पेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

मुख्यालय के निर्देश पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने 15 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बंगाल में शराब का सेवन कर जिले में प्रवेश कर रहा था। लेकिन फरिंगगोड़ा और गलगलिया चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने चेकिंग के दौरान जुलजुली निवासी मंजीत कुमार पासवान, मझिया निवासी शिव कुमार साह, शंभु साह, फलका कटिहार निवासी विकास साह, प्रिंस कुमार, मो. इकबाल,

विकास कुमार शर्मा, मानिकचक मालदा निवासी अबू कलाम आजाद, अबू कैसर सिद्धिकी, लतीफुर्रहमान, छपड़ा निवासी बबलू प्रसाद, रूईधासा निवासी पप्पू महतो,खोड़ीबाड़ी निवासी गोविंद मल्लिक, सूजन राय और अभय साहा को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर रविवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

किशनगंज:शराब के नशे में 15 पियक्कड़ गिरफ्तार,कोर्ट में किया गया पेश

error: Content is protected !!