डीएम एसपी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

किशनगंज /प्रतिनिधि
नगर परिषद चुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने नगर की सरकार चुनने के लिए वोट डाला ।सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर कतार बद्ध होकर मतदान किया। मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की लंबी लाइन लगी रही ।मालूम हो की नगर परिषद क्षेत्र के कुल 34 वार्डो में 102 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिनमे से 8 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई थी ताकि किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो।
मतदान केंद्रों के बाहर दिखा मेले जैसा माहौल
नगर निकाय चुनाव में पहली बार मतदाताओं को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनने का अधिकार मिला है ।जिसे लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। वही मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशी और उनके समर्थन अंतिम समय तक मतदाताओं को रिझाने की कोशिश करते दिखे। वही मतदान केन्द्र के बाहर मेले जैसा माहौल देखा गया।
*सुरक्षा का शहर में दिखा पुख्ता इंतजाम
नगर परिषद चुनाव में किसी तरह का उपद्रव नही हो उसके लिए चौक चौराहों के साथ साथ मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था ।वही गस्ती दल में शामिल पुलिस बल के जवान बाइक के जरिए अलग अलग मतदान केंद्रों का जायजा लेते देखे गए।
डीएम एसपी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा
डीएम श्री कांत शास्त्री और एसपी डॉ इनामुल हक मेंगणु ने शहर के कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियो को अधिकारियो के द्वारा दिया गया ।
मालूम हो की किशनगंज जिलांतर्गत 05:00 बजे अपराह्न तक जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त मतदान की प्रतिशत(अनंतिम)
किशनगंज नगर परिषद
पुरुष 67.8%,महिला 63.4% कुल 65.4%,
ठाकुरगंज नगर पंचायत
पुरुष 71.34%,महिला 69.53% कुल 70.46%
बहादुरगंज नगर पंचायत
पुरुष 66.90%,महिला 76.41% कुल 71.48% लगभग मतदान प्रतिशत रहा है।