
किशनगंज /गलगलिया/दिलशाद रहमान
नगर पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान रविवार को सम्पन्न हुआ। इसके मद्देनजर ठाकुरगंज नगर पंचायत में हो रहे मतदान को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी इलाकों को छूने वाली भारत – नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सभी नाका पूरी तरह से सील रहा। इधर नगर पंचायत चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में कराए जाने को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे। पुलिस प्रशासन व एसएसबी जवानों के द्वारा हर संभव तैयारी की गई।
सीमावर्ती प्रखंड ठाकुरगंज में हो रहे निकाय चुनाव को लेकर क्षेत्र के गलगलिया भातगांव सीमा पर एसएसबी मुस्तैदी के साथ डटी हुई थी। ठाकुरगंज नगर पंचायत में हो रहे चुनाव के मद्देनजर भातगांव सीमा से आने -जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। एसएसबी सूत्रों ने बताया कि चुनाव को लेकर सीमा को रविवार के अहले सुबह से ही शाम तक सील करने का निर्देश दिया गया था।
वहीं वरीय अधिकारियों द्वारा लगातार दौरा कर सीमा सुरक्षा का जायजा लिया जाता रहा। नेपाली अधिकारियों ने भी नगर पंचायत चुनाव के दौरान सीमा सील करने पर सहमति व्यक्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। नेपाली पुलिस, नेपाल एपीएफ व एसएसबी के द्वारा संयुक्त गश्ती अभियान चलाया गया।
एसएसबी 41वीं बटालियन भातगांव बीओपी इंस्पेक्टर ने बताया कि बिहार नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर एवं आपसी समन्वय बढाने के लिए एसएसबी और नेपाल एपीएफ द्वारा भारत-नेपाल सीमा के दोनों ओर के सभी पगडंडियों वाले रास्तों पर पैनी नजर बनाये हुए थे।
साथ ही एसएसबी जवानों द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। वहीं बिहार को लगने वाली नेपाल की सभी सीमा सील रहने से लोग बंगाल के डांगुजोत एवं पानीटंकी बॉर्डर होकर आवाजाही करते दिखे। हालांकि रविवार की शाम तक चुनाव सम्पन्न होने के बाद शाम से बॉर्डर पर दोनों ओर के लोगों का आवागमन पूर्व की तरह शुरू हो गया है।