राज्यसभा सांसद मनोज झा से मिले जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम, एएमयू को लेकर हुई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने राजद राज्यसभा सांसद प्रो मनोज कुमार झा से उनके सरकारी आवास पर मिलकर एएमयू किशनगंज सेंटर से संबंधित समस्याओं पर लंबी चर्चा की। एएमयू किशनगंज सेंटर को बिहार सरकार द्वारा हस्तांतरित 224.02 एकड़ जमीन पर राष्ट्रीय स्वक्ष मिशन/National Mission for Clean Ganga नई दिल्ली से निर्माण कार्य प्रारंभ करने की अनुमति, एएमयू किशनगंज सेंटर के लिए फंड रिलीज एवं एएमयू किशनगंज सेंटर के लिए सभी टीचिंग एवं नन टीचिंग पदों की स्वीकृति के संबंध में मांग पत्र सौंपा।

इस संबंध में सांसद को सारे कागजात उपलब्ध करा दिए गए हैं। सांसद महोदय ने मामले को मजबूती से राज्यसभा में उठाने एवं संबंधित विभागीय मंत्रियों से मिलकर उचित पहल करने की बात कही है। सर्वप्रथम सांसद को बुके देकर स्वागत किया गया।साथ में स्टील कारोबारी नवेद श्मशी, दाऊद आलम, दानिश अनवर, इंतखाब नईमी मौजूद रहे।

राज्यसभा सांसद मनोज झा से मिले जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम, एएमयू को लेकर हुई चर्चा

error: Content is protected !!