किशनगंज :नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वी. बटालियन की विभन्नि कंपनियां के द्वारा लगातार नशा मुक्ति अभियान को लेकर सीमा क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।इसी क्रम में सोमवार को एसएसबी 12 वीं बटालियन सी कंपनी बैरिया बीओपी के जवानों और पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं स्कूली बच्चों के साथ सीमावर्ती गांवों में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता बैठक आयोजित किया गया।

बता दे की सीमा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर शिवजी लाल के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक में चिचोरा, बैरिया, लालपानी, खनियाबाद आदि जगहों के जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी व महिलाए मौजूद रही ।इस दौरान एसएसबी के सब इंस्पेक्टर शिवजी लाल ने लोगों में नशा मुक्ति का संदेश देते हुए नशे के डुस्प्रभावो से सभी को अवगत करवाया ।वही उन्होंने कहा की जो लोग अवैध धंधा करते हैं वह लोग सावधान हो जाएं एसएसबी की पैनी नजर से नहीं बच सकते हैं।

जबकि टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने युवाओं को नशे के सेवन से हमेशा दूर रहने एवं दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने की बात कही। भाजपा जिला महामंत्री लखनलाल पंडित ने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है।बैठक में फतेहपुर थाना अध्यक्ष पल्लवी कुमारी ,बीबीगंज थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ,सज्जाद आलम,विपिन महतो,ओम प्रकाश महतो मोहन तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!