
छातापुर। सुपौल।सोनू कुमार भगत
रबी फसल की सीजन चल रहा है।किसान खाद के लिये परेशान है। एक आद बोरी यूरिया के लिए किसान सुबह से शाम तक लंबे लंबे कतार में खड़े होकर खाद लेने के लिए वेवश है।हालांकि ये बात कुछ अलग है कि सरकार किसानों के हित मे सोच रही है।लेकिन सारा सिस्टम का पोल खुलता नजर आरहा है।अब जैसे जैसे खेती बुआई के सीजन चालू हुआ है। ठीक उसके बाद किसानों के लिए खाद अब सिरदर्दी बनता जा रहा है। ताजा मामला सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर शिवराम पंचायत स्थित फुटानी श्याम चौक की है।
जहाँ पर शनिवार के सुबह यूरिया के कम आवंटन को लेकर आसपास के किसान ने बथनाहा-बीरपुर एन एच 107 मुख्य मार्ग को जामकर विभाग के खिलाफ बवाल काटा है। हालांकि किसानों ने इस बीच लगभग 1 घंटे बथनाहा बीरपुर मार्ग को फुटानी श्याम चौक को बाधित रखा। जबकि इसी बीच कुछ स्थानीय ग्रामीण व खाद दुकानदार ने किसानों को समझा बुझा कर जाम को हटवाया। वहीँ प्रदर्शन कर रहे किसान प्रमोद कुमार साह,भोला दास, हरिमोहन पासवान, मायरा खातून, रविन्द्र कुमार,चंदन कुमार,रामचंद्र कुमार,धीरो राय,पिंकू कुमार, हरिमोहन पासवान आदि ने बताया कि हमलोग खाद दुकानों पर अहले सुबह 2 बजे से ही लाइन में लगे हुए है। लेकिन दुकानदार के द्वारा तीन से चार बार कतार में लगाया गया था।लाइन में लगने के बावजूद भी यूरिया नही दिया जा रहा है। वहीँ प्रदर्शन कर रहे किसान विद्यानन्द यादव ने बताया कि हमलोग यूरिया के लिए परेशान है जबकि ऑटो टेम्पु में सुबह-शाम भर-भरकर यूरिया नेपाल जाता है। आखिर यह खाद कहा से आरहा है हम जानना चाहते हैं। मालूम हो कि यूरिया लेने आये किसान सुबह दो बजे से ही लाइन में लगे हुए थे।
जहाँ सुबह 10 बजे तक आसपास के सैकड़ों के तादाद में किसानों की भीड़ लग गई। जहाँ बेकाबू भीड़ को देखते हुए शाम्भवी ट्रेडर्स के मालिक गौरीशंकर झा यूरिया के वितरण को रोक दिया व अपनी लाइसेंसी दुकान को भी बंद कर दिया। जिसके बाद उक्त दुकानदार गौरीशंकर झा ने इसकी सूचना अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बसंतपुर को दिया।
हालांकि उक्त दुकानदार ने किसानों की भीड़ को देखते हुए लिखित शिकायत भी किया। शिकायत के उपरांत अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने मामला को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय थाना बलुआ बाजार को सूचना दिया। जहाँ मौके पर बलुआ पुलिस ने किसानों को समझा बुझा कर शांत किया।और वहीँ कड़ी मशक्कत के बाद शांतिपूर्ण तरीके से किसानों के बीच एक एक बैग यूरिया वितरण किया गया।
उधर, शाम्भवी ट्रेडर्स के मालिक गौरीशंकर झा ने बताया कि हमारे पास 200 बैग यूरिया विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई है। जबकि किसान 7 सौ से 1 हजार किसान यूरिया लेने के मौजूद है ऐसे में आवंटन कम होने से किसान हंगामा कर रहे है। बताया कि विभाग के ओर से बसंतपुर प्रखंड में 400 बैग यूरिया आवंटित कराया गया है। जिसमे 200 यहाँ और 200 बीरपुर में दिया गया है।