Kishanganj:इलाज के दौरान युवती की हुई मौत ।परिवारिक विवाद में किया था विषपान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

पारिवारिक विवाद में विषपान करनेवाली युवती की मौत इलाज के दौरान हो गई। रूईधासा निवासी 18 वर्षीय जाकिया खातून ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जाकिया के मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। एमजीएम प्रशासन के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के साथ ही टाउन थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। बताते चलें कि गत शनिवार को पारिवारिक विवाद के बाद जाकिया ने आत्महत्या करने की नियत से घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के क्रम में तबीयत बिगड़ जाने पर उसे एमजीएम मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया था।

Kishanganj:इलाज के दौरान युवती की हुई मौत ।परिवारिक विवाद में किया था विषपान