
टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित नृत्यशाला मुख्य सड़क से खर्रा जाने वाली सड़क का हाल बेहाल है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण का कार्य शिथिल है। संवेदक के द्वारा धीमी गति से कार्य करने के कारण निर्माण कार्य आधा अधूरा है।
जिसके वजह से गांव वालों को कीचड़ एवं जलजमाव के बीच आवाजाही करनी पड़ रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क का निर्माण कार्य शुरु करने की मांग की है।
ताकि ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा हो सके। वही राजेश कुमार सिंह का कहना है कि सड़क की मरम्मति को लेकर पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, संवेदक, जिला परिषद, से गुहार लगाकर थक चुका हूं, पर आज तक इस गांव के विकास में किसी ने ध्यान नहीं दिया।
Post Views: 164