
टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ के झाला से निंसंद्ररा तक जानेवाली प्रधानमंत्री सड़क लगभग 29 किलोमीटर है,जो विगत कई महीनों से आमबाड़ी गांव के पास ध्वस्त है। ज्ञात हो कि विगत वर्ष आई बाढ़ के कारण सड़क ध्वस्त हो गई थी। जिसपर संवेदक द्वारा बांस बल्ली के सहारे चचरी पुल बना कर तत्काल आवागमन पैदल यात्रियों एवं दोपहिया वाहनों के लिए शुरू की गई थी, पर चचरी पुल बिल्कुल जर्जर हालत में है।
आए दिन इस चचरी पुल पर छोटी मोटी दुर्घटनाएँ घटती रहती है। राहगीरों का कहना है कि आखिर कब तक इस जानलेवा पुल से लोगों को मुक्ति मिलेगी।हाल हीं में जिला के वरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने इस जगह का जायजा लिया था।
और राहगीरों को भरोसा दिया था कि एक से दो दिनों में संवेदक द्वारा काम शुरू किया जाएगा, पर संवेदक के लापरवाही के चलते किसान पैक्स में अपना धान नहीं बेच सकते हैं। खाद बीज खेती के लिए इस होकर नहीं ला सकते हैं। जिससे किसानों में संवेदक व संबंधित विभाग के प्रति आक्रोश है।स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से डायवर्सन बनवाने की गुहार लगाई है।