बंगाल के दलखोला से स्मैक लाकर पूर्णिया में करते थे सप्लाई

पूर्णिया /प्रतिनिधि
नशा के विरुद्ध पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।मालूम हो की पुलिस ने मरंगा थाना अंतर्गत ब्राउन शुगर (स्मैक) का तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल किया है।पुलिस ने 60 ग्राम स्मैक(Brown Sugar),08 मोबाइल,05 मोटरसाइकिल,₹13000 नकद के साथ कुल 07 तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एसपी आमिर जावेद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की ब्राउन शुगर तस्कर के द्वारा ब्राउन शुगर का खरीद बिक्री किये जाने के सम्बन्ध में गुप्त सूचना मिली। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। छापामारी टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर तस्करों की गिरफ्तारी हेतु शक्ति नगर टावर के पास छापामारी किया गया। जिस दौरान उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से (1)स्मैक(Brown Sugar)-60 ग्राम (2) मोटरसाइकिल-05(3) मोबाइल स्मार्टफोन-08(4) नगद राशि -13,000 रुपया बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सुनील कुमार यादव ने पूछताछ में बताया कि यह दालकोला से ब्राउन शुगर लाकर पूर्णिया शहर में बेचते हैं। आज भी खरीद बिक्री के क्रम में सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार तस्करो में (1) सुनील कुमार यादव पिता-स्व0 दुखों यादव साकिन- उसरी थाना -गोगरी जमालपुर जिला- खगड़िया वर्तमान शांति नगर नेवालाल चौक थाना के हाट मरंगा जिला पूर्णिया।(2) धीरज कुमार पिता अरविंद साकिन हाउसिंग बोर्ड थाना के हाट जिला पूर्णिया।(3) दीपक झा पिता सुमन झा साकिन कचहरी रोड थाना के हाट जिला पूर्णिया ,(4)मो0 साहिल पिता-मो0 शमीम साकिन लाइन बाजार थाना के हाट सहायक जिला पूर्णिया,(5) मो0 इंतखाबउद्दीन उर्फ शब्बीर पिता मो0 निजामुद्दीन साकिन लाइन बाजार छोटी मस्जिद थाना के हाट सहायक जिला पूर्णिया,(6) सोनू कुमार पिता स्वर्गीय लालबाबू साकिन भूतनाथ मंदिर के पास थाना के हाट जिला पूर्णिया,(7) नितेश सिंह उर्फ बाला पिता मिथिलेश कुमार सिंह का साकिन रामनगर थाना के हाट मरंगा ज़िला-पूर्णिया शामिल है ।जिनके खिलाफ के हाट मरंगा कांड संख्या-1283/22 दि0-27.11.22 धारा -08(सी)/21(बी) NDPS act. के तहत दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
वही छापेमारी टीम में पु0अ0नि0 मिथिलेश कुमार थानाध्यक्ष मरंगा,पु0अ0नि0 मनीष चंद्र यादव, परि0पु0अ0नि0 पूजा गुप्ता मरंगा थाना तथा पु0अ0नि0 पंकज आनंद प्रभारी तकनीकी शाखा, सिपाही सुनील कुमार रोहित कुमार, इंद्रजीत कुमार एवं मरंगा थाना के टाइगर मोबाइल सुमित कुमार,रामचंद्र पासवान,प्रवीण कुमार,विनय कुमार एवं अन्य शामिल थे।