असदुद्दीन ओवैसी की जुबान है जहरीली -शाहनवाज हुसैन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में खिलेगा कमल

राजद से अल्पसंख्यकों का हुआ मोहभंग

भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाहनवाज हुसैन का किया जोरदार स्वागत

किशनगंज /प्रतिनिधि

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन और एआईएमआईएम पर जमकर निशाना साधा है । किशनगंज के बहादुरगंज एलआरपी चौक पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री हुसैन ने कुढ़नी विधान सभा में हो रहे उप चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा की बिहार में दोनो भाई कितने भी एक हो जाए लेकिन जीत बीजेपी की होगी । श्री हुसैन ने कहा की हिमाचल और गुजरात के साथ साथ कुढ़नी में कमल खिल रहा है।

उन्होंने कहा की पहले बिहार में माय समीकरण था ।लेकिन अब वाइएम है। उन्होंने कहा की तेजस्वी यादव के नेतृत्व में माइनॉरिटी साइलेंट हो चुका है । श्री हुसैन ने कहा की इसका रिजल्ट भी दिख रहा है की पिछली बार सीमांचल में मुसलमानों ने राजद को वोट नहीं दिया था और यहां जो भी जीते थे वो सभी आरजेडी के बागी थे ।वही उन्होंने एआईएमआईएम पर निशाना साधते हुए कहा की एआईएमआईएम की राजनीति बांटो और राज करो की है और यह इलाका शांति का प्रतीक है । श्री हुसैन ने कहा की ओवेशी को यहां का भाई चारा देखा नही जा रहा है ।

श्री हुसैन ने कहा की एआईएमआईएम वालो की जहरीली जुबान है और ये दूध में सिर्फ नींबू डालना जानते है जिसे सफल होने नही दिया जायेगा। श्री हुसैन ने कहा की राजद और जेडीयू से लोग नाराज थे इसलिए यहां एआईएमआईएम जीत गई अगर बीजेपी चुनाव लड़ती तो यहां एआईएमआईएम का खाता नही खुलता ।

वही इस दौरान बीते दिनों बहादुरगंज के अलताबाड़ी निवासी मृतक मिनहाज की पत्नी ने सैयद शाहनवाज हुसैन से मिलकर न्याय की गुहार लगाई जिसपर श्री हुसैन ने मदद का भरोसा दिया और कहा की राजनैतिक हत्याएं बढ़ी है जो की चिंता का विषय है। वही जिला परिषद सदस्य खोशी देवी ने सुहीया घाट पर पुल निर्माण की बात उठाई जिसपर श्री हुसैन ने पहल करने का आश्वासन दिया ।

इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप,लखन लाल पंडित,किसलय सिंहा,अंकित कौशिक, खोशी देवी ,रवि गौश्वामी ,संदीप चटर्जी सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे ।

असदुद्दीन ओवैसी की जुबान है जहरीली -शाहनवाज हुसैन