
कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
आम लोगों को स्ट्रोक (लकवा) से बचाव के प्रति जागरूक करने को लेकर मेडाज हस्पिटल पटना से रवाना जागरूकता रथ गुरुवार को प्रखंड के सोन्था पहुंचे।विशेषज्ञों के द्वारा तैयार रथ में उपलब्ध पोस्टर, ब्रोशर और ऑडियो-वीडियो सामग्री के माध्यम से स्ट्रोक की पहचान,उससे बचाव एवं इलाज को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।मेडाज हस्पिटल पटना के निदेशक डॉ जेड आजाद के द्वारा तैयार वीडियो,आडियो के इसके माध्यम से लोगों को बताया गया कि न्यूरो इमरजेंसी स्ट्रोक (लकवा) का इलाज संभव है।

अगर मरीज को गोल्डन आवर्स (पहले 4.5 घंटे) के अंदर नजदीकी अस्पताल या स्ट्रोक सेंटर पहुंचाया जाए तो अत्यावश्यक मस्तिष्क कोशिकाओं के स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त से होने वाली मृत्यु या आजीवन विकलांगता से बचाया जा सकता है। इस संदर्भ में इस अभियान से जुड़े फराग आलम ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्ट्रोक जैसी भयावह बीमारी से हो रही मौत एवं विकलांगता को रोकने के साथ ही प्रारंभिक चरण में उसकी पहचान कर समय पर इलाज व जीवनशैली में सुधार कर इस बीमारी को बढ़ने से रोकना है।
उन्होंने कहा कि धूम्रपान से बचाव, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर तथा हाइ कॉलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण कर इसे रोका जा सकता है। इस दौरान दर्जनों लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि तुफैल अहमद उर्फ डबलू,फराग आलम,बाबर आलम,कबीर खान,नूर बाबू ,मुकर्रम अहमद इत्यादि मौजूद थे।