स्कूल में सफाई के दौरान बच्चे पर गिरा एसिड,बुरी तरह घायल , कारवाई की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

विद्यालय में सफाई कार्य करने के दौरान एक छात्र के एसिड से झुलस जाने का मामला प्रकाश में आया है।घटना किशनगंज शहर के आशालता स्कूल की है जहां क्लास 7 में पढ़ने वाला मो सब्बीर पिता मो शमशुल निवासी रूईधासा विद्यालय में शिक्षको के आदेश पर अपने दोस्त के साथ झाड़ू लगा रहा था उसी दौरान विद्यालय के अलमारी में रखा एसिड उसपर गिर गया ।जिसकी वजह से सब्बीर का एक हाथ बुरी तरह झुलस गया है।

घटना के बाद आनन फानन में स्कूल के शिक्षको द्वारा सदर अस्पताल में बच्चे का प्राथमिक उपचार करवाया गया और उसे घर भेज दिया गया।बच्चे के परिजनों ने जब उसकी हालत देखी तो घबडा गए ।बच्चे के परिजनों ने डीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर कारवाई की गुहार लगाई है।बच्चे ने बताया की शिक्षक के आदेश पर वो स्कूल में झाड़ू लगा रहा था उसी दौरान यह घटना घटी है।वही जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता ने कहा की जांच करवाई जायेगी और यदि सत्यता पाई जाती है की विद्यालय में बच्चों से साफ सफाई करवाई जा रही है तो निसंदेह विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।

स्कूल में सफाई के दौरान बच्चे पर गिरा एसिड,बुरी तरह घायल , कारवाई की मांग

error: Content is protected !!