
पहाड़कट्टा (किशनगंज)राजकुमार
शनिवार को पोठिया प्रखण्ड के कोल्था पंचायत स्थित कुस्यारबाड़ी मनरेगा भवन में माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज सह लायन्स सेवा केंद्र अस्तपताल किशनगंज के सौजन्य से मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैंकड़ों लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं इलाज का लाभ उठाया।इस दौरान शिविर में उपस्थित डॉ राकेश रोशन ने जानकारी देते हुए बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।इसी सिद्धांत के तहत हमारे एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल द्वारा लगातार इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा किया जा रहा।

जिससे अब तक हजारों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इसी कड़ी में शनिवार को भी मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य रूप से डॉ राकेश रोशन,डॉ प्रमोद कुमार,सहित अन्य 9 डॉक्टर शामिल थे।शिविर में तकरीबन 500 मरीजों के ब्लड प्रेशर,शुगर, ब्लड,यूरीन टेस्ट एवं अन्य बीमारियों की जांच पड़ताल कर मुफ्त चिकित्सा सेवा का लाभ सैकड़ों लोगों को दिया। मुफ्त में दवाइयां भी दी गई।

वहीं डॉक्टरों द्वारा शिविर में आए लोगों को बीमारी एवं आपातकालीन स्थिति से बचाव के टिप्स भी बताया गया।मरीजों को संयम के साथ ऐहतियात बरतते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू नुस्खे के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया।इस आयोजन से शिविर में आने वाले मरीज काफी खुश दिखे। मौजूद लोग स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए डॉक्टरों व एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को धन्यवाद दिया।