किशनगंज :महिला आईटीआई से कीमती सामान चुरा ले गए चोर,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/सागर चन्द्रा

अज्ञात चोरों ने भेरियाडांगी स्थित महिला आइटीआइ प्रांगण में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। प्रांगण की सुरक्षा के दृष्टिकोण से चाहरदीवारी में लगे ग्रील को काट लिया और कई पंखे सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। लेकिन आसपड़ोस के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

शनिवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। कर्मी की लिखित सूचना के बाद टाउन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते चलें कि नशेडिय़ों के आतंक से पूरा इलाका त्रस्त है। नशेड़ियों के द्वारा आये दिन चोरी की घटना को अंजाम दिये जाने से इलाके में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।

किशनगंज :महिला आईटीआई से कीमती सामान चुरा ले गए चोर,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!