
किशनगंज /सागर चन्द्रा
एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कार्यालय कक्ष में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्रों में सतर्क रहेंगे और शराब कारोबारी के साथ शराबियों पर विशेष नजर रखेंगे। एसडीपीओ ने कहा कि थाना मे आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें। सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतेंगे।
विधि व्यवस्था के मद्देनजर संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्क रहेंगे। प्रत्येक दिन अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाए।
जबकि सीमावर्ती थानाध्यक्ष चेक पोस्टों में सघन चेकिंग अभियान चलायेंगे। इस दौरान लंबित कांडों की समीक्षा की गई। समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य में किसी भी स्तर से लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस मौके पर जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष मौजूद थे।