किशनगंज:व्यवहार न्यायालय में आयोजित हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

काफी संख्या में सुलहनीय/समझौता योग्य वाद का निष्पादन

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला विधिक सेवा प्राधिकार,किशनगंज के तत्वावधान मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय में किया गया।

इस राष्ट्रीय लोक का मुख्य उद्घाटन समारोह जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के सभागार में किया गया, जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश किशनगंज, जिला पदाधिकारी – सह- प्राधिकार के उपाध्यक्ष श्री श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक – सह- प्राधिकार के सदस्य श्री इनामुल हक मेंगनू, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण अन्य विभागो के पदाधिकारीगण तथा बहुत संख्या में वादी उपस्थित रहें।


पुलिस अधीक्षक ,जिला पदाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन से नागरिको को सुलहनीय और आपसी समझौता योग्य वाद के निष्पादन में काफी सहयोग प्राप्त हुआ है। डीएम ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा लोगो को विधिक अधिकार प्रदान करने में इसके कार्य को सराहा।


जिला एवं सत्र न्यायाधीश,किशनगंज ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, विधि संघ के अध्यक्ष, सभी अधिवक्तागण तथा बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं प्रेस एवं मीडिया के लोगों को स्वागत करते हुए लोक अदालत आयोजन के बारे में विस्तार से बताया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व से निबंधित वाद में समझौता/सुलह उपरांत निष्पादन कराया गया।बैंक,विद्युत समेत कई तरह के वाद लोक अदालत के माध्यम से निष्पादित किए गए।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:व्यवहार न्यायालय में आयोजित हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत

error: Content is protected !!