
कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के बुआलदाह पंचायत के प्राथमिक विद्यालय काशी बाड़ी के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक बिमल कुमार दास का शनिवार को निधन हो गया।वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।उनके निधन पर अंतिम दर्शन को लेकर माली टोला बड़ीजान स्थित उनके आवास पर लोगों को तांता लगा रहा।
सेवानिवृत्त प्राध्यापक बिमल कुमार दास के निधन पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अवेस करनी,सचिन अर्जून लाल माझी, अरुण कुमार ठाकुर,हसन जुलेएन रब्बानी, शमशुल आरफीन,मु रब्बानी, अंजार आलम,सईद अख्तर, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जहांगीर आलम सचिव मोहसिन अंजर,अजमल हुसैन, जयंत कुमार दास, सरफराज आदिल इत्यादि शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
Post Views: 139