
कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड कार्यालय परिसर से शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जीविका रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज ने बताया कि आगामी 16 नवंबर को प्रखंड कार्यालय कोचाधामन में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
रथ के माध्यम से सभी पंचायतों में लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस संदर्भ में जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक अमीत कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में मान्यता प्राप्त 16 से अधिक कंपनियों में रोजगार के लिए इच्छुक 18 से 35 साल तक के साक्षर से लेकर उच्च कक्षा तक के उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।
इस अवसर पर डीपीएम संतनु कुमार ठाकुर,बीपीएम सुष्मिता रंजन,क्षेत्रीय समन्वयक अमीत कुमार, एकाउंटेंट आश्वनी कुमार,प्रवेज आलम कार्यालय सहायक कौशिक कुमार, विक्रम कुमार, वरुण कुमार, सुमित कुमार इत्यादि उपस्थित थे