आप कट्टर भ्रष्ट पार्टी -पात्रा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क 

भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला किया है ।बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की आप कट्टर भ्रष्ट पार्टी है। श्री पात्रा ने कहा की दो कंपनियों से 100 करोड़ लिए गए और घोटाले की परत अब खुल रही है।उन्होंने कहा की आबकारी नीति में एक बहुत बड़ा घोटाला हुआ और लगभग 2,631 करोड़ रुपए का नुकसान स्टेट एक्सचेकर को हुआ और जब ये पूरा विषय एक घोटाले के नाते सामने आने लगा ।

पात्रा ने कहा की सीबीआई  की जांच इस पर बैठा दी गई तो लगभग 140 मोबाइल बदले गए डिजिटल सबूतों को ढकने के लिए ये मोबाइल 34 लोगों ने बदले हैं। उन्होंने कहा की घोटाले में प्रमुख दोषी कोई है तो वो मनीष सिसोदिया हैं । उन्होंने कहा कि नई शराब नीति के नाम पर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया द्वारा किए गया सबसे बड़ा शराब घोटाला इस बात का प्रमाण है कि देशभर में आम आदमी पार्टी की पहचान आज सबसे “कट्टर भ्रष्ट पार्टी” के रूप में हो चुकी है। 

आप कट्टर भ्रष्ट पार्टी -पात्रा

error: Content is protected !!