
टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित बेणुगढ़ घाघी बाड़ी श्मशान घाट पर जिला परिषद सदस्य खोशी देवी द्वारा सेड का उद्घाटन नारियल फोड़कर विधिवत किया गया । शमशान घाट पर यात्री सेड बनने से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
ग्रामीण बीते कई साल से सेड बनने की मांग कर रहे थे।आज ग्रामीणों का मानो सपना साकार हो गया।इस अवसर पर खोशी देवी ने बताया कि 15वीं वित्त आयोग यूनीट शीर्ष जिला परिषद अंश से ग्राम पंचायत डाकपोखर अन्तर्गत यात्री सेड का निर्माण किया गया हैं।
इसके बनने से लोगों को वर्षा एवं तेज धूप से राहत मिलेगी।इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष रवि कुमार दास, वार्ड सदस्य शंकर मोहन दास, भोलानाथ मंडल, श्रीकांत कल्याणी,राजू कुमार, मोहन दास, उमेश मांझी, गणेश प्रसाद दास, जगदीश ठाकुर,झबरालाल दास, श्याम कुमार दास, आदि दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।