
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक अचिन्त्य कुमार गांगुली के द्वारा कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड के जगरिया में ग्राहक सेवा केंद्र का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक अचिन्त्य कुमार गांगुली एवं क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार भगत द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर बीसी केंद्र का उदघाटन किया गया| यह ग्राहक सेवा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के चैनपुर शाखा से सबंध है एवं बैंक तथा कॉर्पोरेट बीसीओ सीडॉट के द्वारा संचालित है|
बताते चले की केंद्र संचालिका महिला है उनका नाम नीलम कुमारी है | महाप्रबंधक गांगुली के द्वारा बीसी संचालिका को पूरी कर्ताव्य्निस्था के साथ बैंकिंग लेन देन करने हेतु निदेशित किया गया एवं आस पास के ग्रामीणों को घर घर जाकर प्रधान मंत्री जन धन खाता खोलने एवं सभी ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे की प्रधान मंत्री सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना एवं प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ने हेतु निदेशित किया गया| यह ग्राहक सेवा केंद्र केवां मध्य विद्यालय के ठीक सामने खुला है. जिससे की आस पास के ग्रामीण एवं स्कुल के छात्र छात्राएं भी काफी उत्साहित है |
अब उन्हें अपने गांव में ही सारी बैंकिग सुविधाएं इस ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से आसानी से उपलब्ध हो जायेंगी| इस अवसर पर चैनपुर के शाखा प्रबंधक अमर बेक, कैमूर जिले के वित्तीय साक्षरता सलाहकार दीपक कुमार ,सी डॉट के कृष्णा पाण्डेय उपस्थित रहे.