कैमूर:सारंगपुर के पास ट्रक के धक्के से शिवपुर गांव के बाइक सवार की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव के पास जीटी रोड पर ट्रक के धक्के से भभुआ थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव के रहने वाले बाइक सवार युवक की ऑन द स्पॉट मौत हो गयी। सड़क दुर्घटना में अपना जान गंवाया युवक भभुआ थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी 28 वर्षीय सुशील पांडे है। बता दें कि सुशील बाइक से पश्चिम दिशा की तरफ से मोहनिया की ओर जा रहा था।

इसी क्रम में जैसे ही बाइक सवार सुशील दुर्गावती थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव के पास पहुंचा कि तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार सुशील को जबर्दस्त टक्कर मार दिया। इस घटना में बाइक सवार सुशील की मौत हो गयी। सूचना मिलने के बाद दुर्गावती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। युवक के मौत के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

कैमूर:सारंगपुर के पास ट्रक के धक्के से शिवपुर गांव के बाइक सवार की मौत

error: Content is protected !!