किशनगंज:पुलिस ने कंटेनर से लाखो रुपए का शराब किया जब्त ,दो गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

570 लीटर शराब किया गया जब्त

बंगाल से लाया जा रहा था शराब

किशनगंज /पोठिया/इरफान

गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पोठिया पुलिस ने कैंटेनर से लगभग 570 लीटर विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि इस्लामपुर (पश्चिम बंगाल) सीमा के फाटिपोखर के समीप एक केंटेनर पर शराब लदी हुई हैं. जो इस्लामपुर होते हुए दरभंगा को जाएगी. सूचना मिलते ही थाना के संध्या गस्ती पर निकले एएसआई सुरेंद्र कुमार दल-बल के साथ उक्त स्थल पर पहुँची.

पुलिस की गाड़ी देख शराब कारोबारी सुभाष मुखिया दरभंगा व चालक हरदीप सिंह भागने लगा. जिसे पुलिस के द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया. कैन्टेनर जप्त कर एक छोटी वाहन से शराब पोठिया थाना लाया गया. बता दे की केन्टेनर की ऊचाई अधिक होने के कारण रेलवे फाटक पार होने मे कठिनाईया हो रही थी. पकड़े गए शराब मे ऑफिसर चॉइस की टेट्रा के 2385 पीस, 180 एमएल का 429 लीटर सहित केन बियर आदि था.पोठिया थाना मे कांड संख्या 256/22 दर्ज कर आगे की कारवाई मे जुट गई हैं.

किशनगंज:पुलिस ने कंटेनर से लाखो रुपए का शराब किया जब्त ,दो गिरफ्तार

error: Content is protected !!