27 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर में धरना सह रैली का होगा आयोजन

किशनगंज / प्रतिनिधि
देश में बेताहाशा जनसंख्या वृद्वि से हो रही जनसांख्यकीय असंतुलन सहित अनेकों सामाजिक संकटों को रोकने हेतु देश मे एक कठोर और प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना देश की पहली जरूरत है।उक्त बातें जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण मुरारी ने 27 नवंबर को दिल्ली में आयोजित महारैली की तैयारी की समीक्षा को लेकर जिला अध्यक्ष गौतम पोद्दार की अध्यक्षता में मनोरंजन क्लब में आयोजित किशनगंज जिला कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कही।
राष्ट्रीय महासचिव श्री मुरारी ने कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर पर 27नवंबर की रैली ऐतिहासिक होगी जिसमें बिहार सहित देश भर लाखो लोग भाग लेंगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया किशनगंज जिला से अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गाँव कस्बों में सघन जनसंपर्क चलाकर लोगों को दिल्ली रैली का आमंत्रण दे लोगों से भाग लेने का अपील करें।
वही बैठक मौजूद फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने असंतुलित हो रही जनसंख्या आज अनेकों गम्भीर समस्या उत्पन्न हो चुकी इसके विस्फोटक स्वरूप को रोकना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यक हो तो संविधान में उपयुक्त संशोधन किया जाए।
कहा कि एक कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किये बिना स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत साक्षर भारत, सशक्त,समृद्ध सुरक्षित और स्वावलम्बी भारत के साथ साथ भ्र्ष्टाचार ओर अपराध मुक्त भारत का निर्माण मुश्किल है। इस मौके पर प्रांतीय संपर्क प्रमुख मनोज हार्दिक जिला महामंत्री सुमित सहा,राजेश गुप्ता, पंकज शाह, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के महामंत्रीपवन सेन दीपम सरकार सुभाष साह जिला उपाध्यक्ष, विशाल कुमार अशोक गुप्ता, शंकर गुप्ता जितेंद्र शाह ,दीपक पासवान मनोज पासवान राजेश गुप्ता,अधिवक्ता रवि कांत देवदास, अरुण यादव, रोहित चौधरी,मनोज तिवारी, सरयू मोदी, छोटू पासवान राजा शर्मा राकेश कुमार मंडल मुकेश कुमार राय सुधीर दास कुमार, राजीव केसरी सहित फाउंडेशन के अनेकों सदस्य मौजूद थे।