पूर्णिया:निगरानी के हत्थे चढ़ा एक और घूसखोर कर्मी , डेढ़ लाख घुस लेते रंगे हाथो कानूनगो सौरभ कुमार गिरफ्तार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णिया /प्रतिनिधि 

बिहार में निगरानी विभाग लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कारवाई कर रही है । उसी क्रम में पूर्णिया के बनमनखी के जमीन सर्वे कानूनगो सौरभ कुमार को निगरानी की टीम में डेढ़ लाख रुपया घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा। निगरानी के डीएसपी अरुणोदय पांडे ने कहा कि कानूनगो सौरव कुमार बनमनखी थाना के मोहनिया निवासी अशोक भगत से सर्वे में जमीन में उनका नाम दर्ज करवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपया घूस ले रहा था ।

जिसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी. इसके बाद निगरानी की टीम कल भी उनको गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया था. लेकिन वह कल निगरानी के हत्थे नहीं चढ़ा. लेकिन आज बनमनखी थाना के धरहरा पंचायत भवन में कानूनगो सौरभ कुमार अशोक भगत से 1 लाख 50 हजार रुपए घूस ले रहा था. तभी निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. 

वही शिकायत कर्ता अशोक भगत ने कहा कि कानूनगो सौरभ कुमार उनके पिता के ठाकुरबाड़ी की जमीन में वसीयत मे नाम दर्ज कराने के नाम पर उनसे पहले साढ़े पांच लाख रुपए मांगा था. इसके बाद तीन लाख पर बात हुई थी । श्री भगत ने बताया की पिछले 3 महीने से लगातार फोन कर करके रुपया के लिए उन्हें परेशान करता था. तब उसने इसकी शिकायत निगरानी विभाग को की. आज निगरानी की टीम ने डेढ़ लाख रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है .

गौरतलब है कि कल भी मुफस्सिल थाना के एएसआई लाल जी राम को निगरानी की टीम ने 10000 घूस लेते गिरफ्तार किया था। 

[the_ad id="71031"]

पूर्णिया:निगरानी के हत्थे चढ़ा एक और घूसखोर कर्मी , डेढ़ लाख घुस लेते रंगे हाथो कानूनगो सौरभ कुमार गिरफ्तार 

error: Content is protected !!