कृमि दिवस पर छात्र छात्राओं को पिलाई गई कृमि नाशक दवा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के शुभ अवसर पर छात्र छात्राओं को कृमि नाशक दवा खिलाई गई। बताते चलें कि राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि एक से 19 वर्ष आयु के बच्चों को कृमि मुक्त करने हेतु प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में सात नवंबर 2022 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया।

जिसमें चलंत चिकित्सा दल एवं विद्यालय के शिक्षको के सहयोग से वहां उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को कृमि नाशक दवा निशुल्क खिलाई गई । वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी शिशुओं को कृमि नाशक दवा सेविका सहायिका के उपस्थित में खिलाया गया। शेष छूटे हुए बच्चों को एक 11 नवंबर को दवा खिलाई जाएगी। इसको लेकर चलंत चिकित्सा दल के तरफ से अभिभावकों यह संदेश दिया गया कि इस कृमि की दवा का बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ने की संभावना है।

सभी अभिभावक अपने अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय से संपर्क कर कृमि की दवा प्राप्त कर सकते हैं। अगर बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर विपरीत परिस्थिति में दिखाई दे तो तुरंत चलंत दल के चिकित्सकों से सहयोग लिया जा सकता है।

चलंत दल के चिकित्सकों के रूप में डॉ प्रमोद कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार ,बीएमएम वकील अहमद, यशवंत कुमार, तुषार मजूमदार, एएनएम अफसाना खातून आदि कर्मी उपस्थित रहे।

कृमि दिवस पर छात्र छात्राओं को पिलाई गई कृमि नाशक दवा

error: Content is protected !!