किशनगंज /बहादुरगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के शिवगंज बालूबारी में बीती रात एक महिला की जहर खाकर मौत की खबर मिलते ही गांव के लोगों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह ने बताया कि विगत रात्रि शिवगंज बालूबारी में एक महिला रोजी बेगम की किट नाशक दवा खा लेने के कारण मौत हो गई है।वहीं मृतिका के परिजनों द्वारा दिये गए लिखित आवेदन मिलते ही बहादुरगंज थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज कर परिजनों के द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर उसके पति अफसर आलम को गिरफ्तार कर बहादुरगंज थाना ले आयी है । वहीं अन्य आरोपियों की खोज भी बहादुरगंज पुलिस की ओर से प्रारंभ कर दिया गया है।
वहीं थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह ने यह भी कहा कि रोजी बेगम के पिता द्वारा लिखित शिकायत में यह भी कहा गया है कि रोजी बेगम के ससुराल वालों के द्वारा लगातार विगत कई माह से प्रताड़ित किया जा रहा था एवम दो लाख रुपए दहेज देने की मांग भी की जा रही थी।थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह ने कहा कि बहादुरगंज पुलिस सभी मामलों पर गौर से जांच कर रही है जल्द ही अन्य बचे हुए आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर उन्हें भी न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा।