कटिहार :अपराधियो के हौसले बुलंद ,कामख्या ड्रग एजेंसी के स्टाफ से 85 हजार रुपये की लूट ।जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /रितेश रंजन

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लूट की वारदात ।आम लोगो के साथ साथ व्यापारी वर्ग भी खुद को महसूस कर रहे है असुरक्षित

कटिहार में लूट की वारदात आये दिन हो रही है, जो आम लोगो के साथ साथ पुलिस प्रसाशन के लिए भी चुनौती बनी हुई है । ताजा मामला कामाख्या ड्रग एजेंसी का है । जहाँ पैसा क्लेक्ट कर आ रहे मेडिकल कर्मी से अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियो ने पिस्टल की नोंक पर 85 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए

ड्रग एजेंसी के मालिक की मॉने तो उसका स्टाफ सुनील पांडेय कटिहार के बारसोई के इलाके से पैसा कलेक्ट कर दुकान में अपने मालिक को जमा करने आया था ।जहाँ बाइक पे सवार तीन अपराधियो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया ।

घटना के 2 घंटे बाद दुकान के मालिक ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुची और पीड़ित ड्रग एजेंसी के मालिक का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई ।

वही सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अमर कांत झा ने कहा कि सीसीटीव फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियो की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी कर रही वही लगातार हो रही लूट की घटना को कटिहार पुलिस एक चुनौती के रूप में ले रही है और अपराधियो को जल्द ही सलाखों के पीछे पहुचाने की बात कर रही है ।

लेकिन जिस तरह से कटिहार ज़िले में आपराधिक घटनाओ में इजाफा हुआ है वो आम लोगो के साथ साथ व्यपारिक वर्गो में भी चिंता का विषय बना हुआ है

कटिहार :अपराधियो के हौसले बुलंद ,कामख्या ड्रग एजेंसी के स्टाफ से 85 हजार रुपये की लूट ।जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!