किशनगंज :चाइनीज वायरस संक्रमितों की संख्या पहुंची 395 बीमारी से अभी तक 4 की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/संवादाता

सीमावर्ती किशनगंज जिले में हर दिन चाइनीज वायरस के नए मरीज मिल रहे है जिसकी वजह से लोगो में भय का माहौल है ।मालूम हो कि बुधवार को  8 कोरोना पॉजिटिव मरीज फिर से मिले है ।जिसके बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 395 पहुंच चुकी है ।

संक्रमित मरीजों में 262 ठीक हो चुके है और 129 का उपचार अभी चल रहा है ।मालूम हो कि जिले के सातों प्रखंडों में चाइनीज वायरस का संक्रमण फैल चुका है और बीमारी से अभी तक जिले में 4 लोगो की मौत हो चुकी है ।

बुधवार को मंडल कारा परिसर में जेल कर्मी और कैदियों के संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है ।वहीं शहर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के  एक दर्जन से अधिक चिकित्सक और नर्स संक्रमित हो चुके है । जिनका उपचार चल रहा है ।मालूम हो कि 31 जुलाई तक लॉक डाउन लगाया गया है जिसके बाद शहरी क्षेत्र में जरूरी सामानो के दुकान को छोड़ कर सभी दुकानें बंद है और प्रशासन द्वारा 15 गश्ती मजिस्ट्रेटों की तैनाती भी कि गई है । उसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजारों में सामाजिक दूरी और मास्क नहीं पहनने की खबरे आ रही है ।

जिला प्रशासन द्वारा मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्ती बरती जा रहीं  हैं साथ ही जागरूक भी किया जा रहा है ।मालूम हो कि 184 लोगो से 8400 रुपए की वसूली जुर्माने के तौर पर जिला प्रशासन के द्वारा की गई और लोगो से बार बार अपील प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है कि मास्क का उपयोग जरूर करे ।

किशनगंज :चाइनीज वायरस संक्रमितों की संख्या पहुंची 395 बीमारी से अभी तक 4 की मौत