
टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
भाई बहन के पर्व भाई दूज प्रखंड क्षेत्र में धुमधाम से मनाया गया। कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितिया को बृहस्पतिवार के दिन मनाया गया। रक्षाबंधन की तरह यह पर्व भी भाई बहन के प्रेम और स्नेह का पर्व माना जाता है।भाई दूज का पर्व सदियों से क्षेत्र के सभी हिस्सो में काफी हर्शोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है।
सुहिया,बीबीगंज, खनियाबाद,मटियारी, फुलबरिया दुर्गा मंदिर,भोरहा हनुमान मंदिर,बेनुगढ़ मंदीर आदि धार्मिक स्थलों पर सुबह सुबह महिलाओं ने गाय के गोबर से भाई बहन के चित्र बनाकर फुल,दूब,अक्षत,दिया आदि से भगवान की पूजा अर्चना कर भाई दूज की पौराणिक कथा सुनकर बहनों ने भाइयों के लिये दीर्घायु,स्वस्थ , एवं खुशहाल जीवन की मनोकामना की।
इस दिन क्षेत्र में बहने अपने भाइयो को टीका लगाकर उनकी आरती उतारती है और फिर भाई द्वारा अपनी बहन को उपहार दिया जाता है। भोरहा निवासी ज्योत्सना कुमारी ने बताया कि इस पावन पर्व को हम कई वर्षों से करते आ रहे है और हमारा यह विश्वास है कि इस पर्व के करने से भाई के जीवन में सुख समृद्धि आती है।