
खतरनाक घाटों की घेराबंदी सहित संकेतात्मक फ्लेक्स/बैनर अधिष्ठापित कराने का दिया निदेश
छठव्रती महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम निर्माण एवं बेहतर तरीके से क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था करने का निदेश
किशनगंज /प्रतिनिधि
छठ महापर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण सहित छठ घाटों पर महिला-पुरूष श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जिला प्रशासन द्वारा लगातार समीक्षा एवं स्थल भ्रमण कर घाट पर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है।
जिलाधिकारी, किशनगंज श्री श्रीकांत शास्त्री के निदेश के आलोक में सभी बीडीओ/सीओ ,नगर कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत छठ घाटों का लगातार निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। बुधवार के साप्ताहिक क्षेत्र भ्रमण में जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अपने अपने आवंटित पंचायतों में स्थित छठ घाट का निरीक्षण भी किया है।
इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री के द्वारा देव घाट खगड़ा, प्रेमपुल घाट, धोबीपट्टी घाट,घोड़ामारा घाट,ओदरा घाट,गांधी घाट रमजान पुल आदि छठ घाटों का भ्रमण कर अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर श्री मनन राम डीडीसी, श्री अमिताभ कुमार गुप्ता एसडीएम, श्री साकेत सुमन सौरव, अपर अनुमंडल दंडाधिकारी, श्री जावेद अंसारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित श्री परवेज आलम प्रखंड विकास पदाधिकारी किशनगंज, श्री समीर कुमार अंचलाधिकारी किशनगंज,श्री दीपक कुमार नगर कार्यपालक पदाधिकारी किशनगंज एवं कार्यपालक अभियंता भवन,विद्युत, पीएचईडी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में कहा कि छठ पर्व के अवसर पर काफी संख्या में छठव्रती महिला-पुरूष विभिन्न नदी घाटों एवं तालाब घाटों पर एकत्रित होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे। इस दौरान अर्घ्य देने के समय भीड़भाड़ वाले घाट पर भगदड़ नहीं मचे, कोई भी श्रद्धालु पानी में डूबे नहीं, इसका खास ख्याल रखना है। इसके साथ ही जिले के सभी छठ घाटों पर साफ-सफाई आदि की व्यवस्था पुख्ता रखनी है ताकि छठव्रतियों को परेशानी नहीं हो। निर्देश दिया कि घाट तक अप्रोच पथ को पूरी तरह से समतल कर दें। अस्थायी शौचालय,स्वच्छ पेय जल, वाहन पार्किंग, ड्रॉप गेट की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग के साथ ही साथ पूरे छठ घाट परिसरों में आयोजकों से समन्वय स्थापित कर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। साथ ही, महिला छठव्रतियों की सुविधा के मद्देजनर पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाय ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
उन्होंने कहा कि पानी में जहां गहराई ज्यादा हो वहां पर अच्छे तरीके से बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करें ताकि कोई हताहत नहीं हो। ज्यादा गहराई वाले घाटों पर सावधानी संकेत वाले तख्ती लगवाना भी आवश्यक है ताकि सभी श्रद्धालुओं को स्पष्ट रूप से दिखाई दें।
निरीक्षण के क्रम में ओदरा छठ घाट पर वॉच टॉवर का निर्माण करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।पोकलेन से किए जा रहे समतलीकरण कार्य को पूर्ण कर साफ सफाई करवाने का निर्देश दिया गया। छठ घाटों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र का अधिष्ठापन कराने हेतु निदेशित किया गया। छठ घाटों पर अत्यधिक भीड़ के मद्देनजर सुगम आवागमन की सुविधा सुनिश्चित कराने तथा किसी प्रकार की सूचना का आदान प्रदान जिला नियंत्रण कक्ष को त्वरित गति से किए जाने का निर्देश भी जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा यह भी निदेश दिया गया है कि सभी छठ घाटों पर आवश्यक जीवन रक्षक औषधि, एंबुलेंस एवं अन्य संसाधनों के साथ मेडिकल टीम पूरी तरह अलर्ट रहेगी ताकि विषम परिस्थिति में त्वरित गति से कार्रवाई की जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर छठ घाटों पर पटाखों की बिक्री एवं उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया जाय।घाट पर पटाखों की बिक्री एवं उपयोग से छठव्रतियों को नुकसान होने की संभावना है।
कार्यपालक अभियंता, विधुत को निदेश दिया गया कि घाटों पर बिजली व्यवस्था की अच्छे तरीक़े से निगरानी आवश्यक है। घाटों के आसपास के क्षेत्रों में समुचित तरीके से गार्ड वायर की व्यवस्था करें।
नगर परिषद को घाटों की तरफ जाने वाली सड़कों, पहुंच पथों की लेबलिंग कराने, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, चूना/ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आदि व्यवस्था करने को कहा गया है। साथ ही डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए फॉगिंग कराने का भी निदेश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि छठ पूजा को लेकर पुलिस की पूरी टीम अलर्ट पर रहे। छठ घाटों पर आवश्यकतानुसार पुलिस दंडाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।उन्होंने उपस्थित एसडीपीओ को निदेश दिया कि छठ घाटों पर असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखनी है तथा उनके विरूद्ध सख्त निरोधात्मक कार्रवाई की जाय।
उल्लेखनीय है कि डीएम के द्वारा 25 अक्टूबर(मंगलवार) को भी किशनगंज के प्रायः सभी छठ घाट का निरीक्षण किया गया था।छठ घाट की तैयारियों तथा छठ व्रतियों के सुविधाओ को लेकर जिलाधिकारी श्री शास्त्री स्वयं तैयारियों का अवलोकन कर रहें है।उनके द्वारा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ लगातार छठ घाट का भ्रमण किया जा रहा है।
डॉन्क नदी ,ओदरा घाट पर जल स्तर पर निगरानी रखते हुए समुचित तैयारी और समतलीकरण हेतु जेसीबी,पोकलेन का प्रयोग कर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करवाया जा रहा है।देव घाट खगड़ा पर सैंड बैग, गड्ढे को बालू भरकर घाट तक पहुंच पथ को तैयार किया जा रहा है।लगभग सभी छठ घाट पर तैयारियां अंतिम चरण में है।जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06456225152 जारी किया गया है।