पुल का रेलिंग तोड़ ट्रक गिरी खाई में चालक जख्मी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /ठाकुरगंज /रणविजय

रेलिंग तोड़ पुल से नीचे गिरा मिनी ट्रक, चालक जख्मी।

अररिया-सिलीगुड़ी नेशनल हाइवे 327 ई मार्ग पर गुरुवार की अहले सुबह ठाकुरगंज और पौआखाली के बीच पेटभरी भगवती मन्दिर स्थान के समीप अररिया की दिशा से आ रही ट्रक 407 पुल के रेलिंग से टकराकर निचे खाई में जा गिरा।इस दुर्घटना में वाहन चालक की जान बाल बाल बच गई है।हालाँकि इस दुर्घटना में चालक को आंशिक चोटें आई है,किन्तु जैसे ही ग्रामीणों के जरिए घटना की सूचना पुलिस को मिली वैसे ही पौआखाली थाने के एएसआई पूरण चन्द राही घटना स्थल पर पहुंचकर चालक का स्थानीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करवाया,जिसके बाद चालक अब पूर्णरूप से स्वस्थ बताया जाता है।श्री राही ने पूछने पर बताया कि चालक नवल यादव भागलपुर जिलान्तर्गत जगदीशपुर थानाक्षेत्र के संदेहा गांव निवासी है जिनके मुताबिक वह भागलपुर से बोल्डर लादकर ट्रक 407 संख्या बीआर-46 7786 को लेकर हाइवे से गुजर रहा था इसी क्रम में वाहन जब पुल पर चढ़ा तो पुल में बने गड्ढे जिसमे बरसाती पानी जमा हुआ था का भान चालक को नही रहा और वाहन का अगला चक्का गड्ढे में जाते ही अनियंत्रित होकर दक्षिण हिस्से के रेलिंग को क्षतिग्रस्त करते हुए सीधे निचे खाई में जा गिरा।पुलिस प्रशासन वाहन मालिक को घटना की सूचना देकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पुल का रेलिंग तोड़ ट्रक गिरी खाई में चालक जख्मी