देश/डेस्क
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक बुधवार को भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 37,724 मामले और 648 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
मालूम हो कि देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,92,915 हो गई है । जिसमें 411133 सक्रिय मामले है वहीं 7,53,050 ठीक हो चुके हैं । देश के अलग-अलग राज्यों में बीमारी से अभी तक 28,732 लोगों की मौत हुई है ।
आईसीएमआर के मुताबिक 21 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 1,47,24, 546 है, जिसमें से 3,43,243 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया है ।
Post Views: 177