कई जगहो के कारीगर कर रे है काम,आधा दर्जन से अधिक बन रहा है तोरण द्वार
मंदिर से दो किमी तक लाईटिंग से होगा सजावट,पूजा में नेपाल समेत अन्य राज्यों के भक्तगण होते है शामिल
अररिया /अरुण कुमार
विश्व प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में काली पूजा की तैयारी युद्ध स्तर पर हो रही हैं. पूजा को लेकर काली मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है.जबकि मंदिर के बाहर मुख्य सड़क पर भी कई तोरण द्वार भी बनाए जा रहे हैं. जिसमे कई शहर के कारीगरों को काम पर लगाया गया है.
मां खड्गेश्वरी के साधक नानु बाबा ने बताया कि अगामी सोमवार को काली पूजा है. काली पूजा के दिन मां खड्गेश्वरी महा काली को मंदिर महाभोग का लगाया जाएगा. इसके साथ ही पूरी रात जिले के प्रसिद्ध गायक के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही काली मंदिर चौक के मुख्य चौराहे पर एक आकर्षक भक्ति झांकी बना लिया गया है. जिसे काली पूजा के दिन भक्तों को दर्शन करने का मौका मिलेगा.
क्षाकी को देखने के लिए भक्त पूर्व से उत्साहित रहते हैं. इसके साथ ही मंदिर के आसपास सहित लगभग पांच किलोमीटर तक आकर्षक लाइटिंग से सजाया जा रहा है. जबकि मंगलवार को यानी 25 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण है. इस कारण मंगलवार की सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक मंदिर बंद रहेगा. इस कारण मंलगवार को मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर में महाभोग नहीं लगेगा. काली पूजा में पड़ोसी देश देश नेपाल समेत देश समेत कई राज्यों से भक्तगण शामिल होते हैं. इस पूजा को सफल मंदिर के दर्जनों कार्यकर्ता आदि सक्रिय है.