कैमूर :चांद प्रखंड में बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान, चार पकड़ाये

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कैमूर जिले के चांद प्रखंड में बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी के खिलाफ जबर्दस्त अभियान चलाया। बिजली चोरी के खिलाफ चलाये गये अभियान में बिजली विभाग की टीम ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिजली की चोरी कर रहे चार लोगों को पकड़ लिया गया और इन लोगों के ऊपर कुल 96 हजार 543 रुपये का जुर्माना लगाते हुए चांद थाने की बिजली विभाग के अधिकारियों ने प्राथमिकी दर्ज करायी।

चांद के बिजली विभाग के जेई जावेद अंसारी ने चारों लोगों के खिलाफ बिजली चोरी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी। बता दें कि चांद प्रखंड में बिजली विभाग के जेई जावेद अंसारी, भभुआ बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ पवन कुमार, भभुआ बिजली विभाग के ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता विनय व मानव बल की टीम ने चांद प्रखंड के विभिन्न गांवों में छापेमारी अभियान चलाया।

छापेमारी अभियान में शहबाजपुर गांव के पास राजा बाजार के रहनेवाले विकास तिवारी के घर की जांच की गयी तो पाया गया कि ये बिजली की चोरी कर रहे है। जिसके बाद टीम ने विकास तिवारी के ऊपर 28 519 रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं वीरभानपुर गांव के रामबली राय के ऊपर बिजली चोरी के मामले में 14 हजार 499 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावे बिजली विभाग की टीम ने चांद प्रखंड के सरैला गांव में अभियान चलायी। जहां बिजली की चोरी कर रहे भगवान पांडेय के ऊपर 26 हजार 134 और जितेंद्र पांडेय के ऊपर 27 हजार 391 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद जेई ने उक्त चारों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की गयी।

कैमूर :चांद प्रखंड में बिजली चोरी के खिलाफ चला अभियान, चार पकड़ाये

error: Content is protected !!