पिछड़ा आरक्षण को लेकर पार्टी ने किया हल्ला बोल
किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार में निकाय चुनाव पर रोक के बाद बीजेपी पर जेडीयू हमलावर है ।जेडीयू यह बताने की कोशिश कर रही है कि पटना हाईकोर्ट ने पिछड़ा आरक्षण को लेकर जो फैसला दिया है वह फैसला बीजेपी की वजह से दिया है।बता दे की जेडीयू आरक्षण को लेकर बीजेपी के खिलाफ पोल खोल अभियान चला रही है ।राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर जेडीयू के नेता धरना दे रहे हैं। उसी क्रम में आज किशनगंज टाउन हॉल के समक्ष जेडीयू नेताओ ने धरना दिया ।धरना प्रदर्शन में सैकडो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।इस दौरान बीजेपी के खिपाफ जमकर नारेबाजी की गई।
जेडीयू नेता मुजाहिद आलम ने कहा की बीजेपी जब से सत्ता से बेदखल हुई है उसके बाद से इनके पेट मे दर्द हुआ है और साजिश के तहत नगर निकाय चुनाव पर रोक लगवाई गई है ।वही पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने कहा की बीजेपी के आरक्षण विरोधी नीति को हम सभी उजागर करने का कार्य कर रहे है। वही पूर्व मंत्री मंजर आलम ने कहा की बीजेपी आरक्षण को।लेकर परदे के पीछे से साजिश कर रही है। धरना कार्यक्रम में बुलंद अख्तर हासमी,अब्दुल बारी उर्फ चांद,कौशल कुमार ,रियाज अहमद ,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।