लॉक डाउन नियमो का पालन करते हुए दिया गया धरना ।
अररिया /फारबिसगंज /सुमन ठाकुर
देश व्यापी कोरोना महामारी को लेकर लगाये गये लॉक डॉन के दौरान नायी समाज व अतिपिछड़े समाज के लोगो की अपराधियों द्वारा की गई निर्मम हत्या व अत्याचार के खिलाफ नायी समाज फारबिसगंज के द्वारा अपने अपने आवास पर सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुऐ न् धरना दिया गया।
जिसकी अगुवाई समाज के शुभ चिंतक मुन्ना ठाकुर के द्वारा किया गया।
फारबिसगंज प्रखंड के विभिन्न जगहों पर न्यायायिक कार्यक्रम में पंचायत के उत्तर रामपुर कुबेर टोला में अरुण ठाकुर के आवास पर महिला व पुरुषों के द्वारा तो रेफरल रोड स्थित राम चन्द्र ठाकुर के आवास सहित अन्य जगहों पर आयोजन किया गया। इस मौके पूर्व वार्ड पार्षद मनोज ठाकुर, रामचन्द्र ठाकुर, सुनिता देवी अरुण ठाकुर ने देश मे लॉक डाउन के दौड़ान नायी समाज पर हो रहे हमले और हत्या पर रोष व्यक्त करते हुए सरकार से नायी समाज के पीड़ित परिवार को मुआवजा देने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी देने की मांग किया है तथा नायियो को आर्थिक मदद देने की मांग की है।
वहीं समाज के चिंतक मुन्ना ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय नायी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद गांधी के आह्वान पर अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर समाज के लोग अपने अपने आवास गुरुवार को न्यायायिक धरना दिया गया।
कहा कि धरना का उद्देश्य सरकार को नायी समाज पर हो रहे जुल्म और हत्या की ओर ध्यान आकृष्ट करना तथा कि 6 वर्षीय बालक पवन ठाकुर, बाका निवासी दिनेश ठाकुर, समस्तीपुर में रूपा ठाकुर, उत्तर प्रदेश के काशगंज जिला में ज्ञानवती देवी व किशन ठाकुर तथा ताहरपुर जिला में नाबालिक प्रीति शर्मा की समुहिक बलात्कार व हत्या के आरोपियों को सजा दिलाना है, साथ ही लॉक डाउन के दौरान नायी समाज के पुश्तेनी व्यपार पर प्रतिबंध लगा देने की वजह से उनके सामने हो रही परिवारिक भरण की समस्या को देखते हुए सरकार दस हजार रुपया का आर्थिक सहयोग प्रदान करने की भी मांग की गई है। कहा कि आज लॉक डाउन के दौरान पूरे देश मे सबसे ज्यादा आर्थिक तंगी और अत्याचार से नायी समाज गुजर रहा है। समाज की एकता और ताकत को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे समाज के लोग अपने अपने आवास पर न्यायिक धरना दे रहे है। इस मौके पर मिट्ठू ठाकुर, दयानन्द ठाकुर,किशोर ठाकुर, मनोज ठाकुर, सुरेश ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, गौतम ठाकुर, गुड्डू ठाकुर, संतोष ठाकुर, अमित ठाकुर, विकाश ठाकुर, संतोष ठाकुर टू, मुकेश ठाकुर, राजू ठाकुर, सुजीत ठाकुर, निरज ठाकुर, लोबिन ठाकुर, लीला देवी, सीमा देवी, संगीता देवी, शोभा देवी सहित अन्य शामिल थे।