रेलवे मजदूर यूनियन ने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में दिया धरना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

रेलवे मजदूर यूनियन से जुड़े दर्जनों रेल कर्मियों ने आज पी डब्लू आई कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में शामिल लोगो के द्वारा विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की धमकी दी गई है। धरना प्रदर्शन में शामिल मजदूर यूनियन के एक नेता ने कहा की 11 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा की कई सालो से ट्रैक मेंटेनर से कार्यालय का कार्य लिया जा रहा है और ट्रैक के सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो की उचित नहीं है साथ ही उन्होंने विभागीय बड़ा बाबू के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाते हुए वरीय अधिकारियों से कारवाई की मांग की है ।वही धरना में शामिल सदस्यों द्वारा मांगों के समर्थन में वरीय अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया।

[the_ad id="71031"]

रेलवे मजदूर यूनियन ने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में दिया धरना

error: Content is protected !!