जलपाईगुड़ी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों लोग डूबे ,7 की मौत ,कई लापता 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से आ रही है। जहा जिले के माल बाजार स्थित माल नदी में  दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अचानक नदी का जल स्तर बढ़ जाने से अभी तक 7 लोग डूब गए हैं।जबकि 30 से 40 लोग लापता बताए जा रहे है ।

घटना रात्रि करीब 9 बजे की बताई जा रही है।इस हादसे का एक वीडियो बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है जिसमे साफ देखा जा रहा है की नदी में किस तरह से लोग बह गए हैं।इस हादसे के बाद चारो और चीख पुकार मच गई है।वही हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है ।दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना के बाद गहरी संवेदना व्यक्त किया है।

एसपी देवऋषि दत्त ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा की एनडीआरएफ की टीम को बचाव कार्य में लगाया गया है साथ ही उन्होंने 7 लोगो के मौत की पुष्टि की है ।मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

जलपाईगुड़ी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों लोग डूबे ,7 की मौत ,कई लापता 

error: Content is protected !!