किशनगंज /पोठिया /इरफान
सोनभद्र/संवाददाता :-
जिले के पोठिया प्रखंड अन्तर्गत बुधवार संध्या को आए तूफान ओर बर्षा से क्षेत्र में हुई भारी तबाही। जानकारी के अनुसार ठाकूरगंज किशनगंज सड़क स्थित देविचौक में रेलवे क्वाटर के पीपल तथा गुल्लर का पेड़ गिरने से सोनापुर तैयाबपुर तथा किशनगंज मुख्य सड़क पर आवाजाही हुआ बाधित। दर्जनो मकान के छत का टीना तेज हवा के कारण दूर जाकर गिरा है। बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में संध्या को आई तूफान ओर मूसलाधार बर्षा आने से प्रखंड के कस्वाकलियागंज पांचयत में सर्वाधिक तबाही ओर बरबादी हुई है। सेठबाड़ी,कोवाबाड़ी, चिचुआबाड़ी सहित कई गाँवो के टीना का छत तेज हवा के कारण दूर जाकर गिरा है। ग्रामीणों ने बताया कि गनीमत था कि इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही हुई । ठाकुरगंज किशनगंज स्थित देविचौक में पीपल ओर गुल्लर का पेड़ सड़क पर गिरने से किशनगंज ठाकुरगंज तथा देविचौक सोनापुर सड़क पर से दो घंटे तक वहानो कि आवाजाही ठप्प हो गया। वंही पांचयत के झिनखोड़ गांव में भी तूफान के तांडव से दर्जनो आशियाने का छत को उड़ा कर दूर जा गिराया जबकि गांव के मो0 कमरुल के फुस के घर पर गुल्लर का पेड़ गिरने से कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।इस प्रकार पोठिया बाज़र में भी तूफान का तांडव रहा जबकि छत्तरगाछ सोनापुर अन्य जगहों पर तूफान से कोई नुकसान की खबर नहीं है ।